मंडला| मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक आदिवासी परिवार के तीन सदस्यों की गला रेंत का हुई हत्या का वजह जादू-टोना था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मंडला पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मंडला जिले के ग्राम पातादेई थाना मोहगांव में हुई तीन आदिवासियों की हत्याओं का खुलासा करने में सफलता मिली है। जिसमे मृतकों के परिवार के ही दो लोगों ने पारिवारिक विद्वेष एवं जादू-टोना की शंका को लेकर घटना को अंजाम दिया। दोनों व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि मोहगांव थाने के पातादेई में एक परिवार के सदस्य नर्मद सिंह, उसकी पत्नी सुकरती और बेटी महिमा छत पर सो रहे थे, इसी दौरान तीनों की गला रेंत कर हत्या कर दी गई थ्ीा।
जादू-टोना के शक में हुई थी 3 आदिवासियों की हत्या
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय