नई दिल्ली : बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान में अगर हिम्मत है तो वो 'जय श्री राम' बोलकर दिखाएं. आजम खान ने कुछ दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ को नमाज पढ़ने की सलाह दी थी.

साक्षी महाराज ने कहा,'आजम खान ऐसे शख्स हैं, जो कभी सच नहीं बोल सकते. आजम योगी आदित्यनाथ को नमाज पढ़ने के लिए कह रहे हैं.' महाराज ने उन्नाव में एक निजी कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं. महाराज ने आजम खान पर आरोप लगाया कि वो सिर्फ मुसलमानों को गुमराह कर सकते हैं.

साक्षी महाराज ने आगे कहा, 'हम भारतीय सभ्यता से जुड़े लोग हैं. यहां अल्लाह, भगवान और गॉड में कोई फर्क नहीं है. हम अल्लाह-हु-अकबर कह सकते हैं लेकिन आजम जय श्री राम नहीं बोल सकते.'

याद रहे कि योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले ही सूर्य नमस्कार न करने वाले लोगों को समंदर में डूबने का विवादित बयान दिया था. आजम ने बीते गुरुवार को कहा था कि बीजेपी नेताओं को अपना दिमाग सही जगह लाने के लिए नमाज पढ़ना चाहिए.