इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। वे जून के बाद इस पद पर नहीं होंगे। उनकी अनुपस्थिति में ईसीबी की ये जिम्मेदारी क्लेयर कॉनर के पास है।टॉम हैरिसन ने लंबे समय के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद तो छोड़ने का फैसला किया है। वह जून में ईसीबी में अपने इस पद को छोड़ देंगे। इस भूमिका में हैरिसन सात साल से अधिक समय तक रहे हैं। इस दौरान न सिर्फ टीम ने, बल्कि ईसीबी ने भी कई ऊंचाइयां छूने में सफलता हासिल की है। उनके जाने के बाद अंतरिम सीईओ की जिम्मेदारी क्लेयर कॉनर के पास होगी।
टॉम हैरिसन ने छोड़ा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के CEO का पद
आपके विचार
पाठको की राय