बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स और तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस हाल ही में फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, अभिनेत्री अपनी पहली तमिल फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस की इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। इसी क्रम उर्वशी अपनी पहली तमिल फिल्म द लीजेंड के पोस्टर लॉन्च के लिए कान फिल्म महोत्सव के 75वें संस्करण में शामिल होंगी।उर्वशी हाल ही में फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए के रवाना हुई है। इस दौरान एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कैमरे में कैद हुई अभिनेत्री इस दौरान स्लीवलेस सिल्वर बैलून टॉप और हाई-राइज ब्लैक फ्लेयर्ड लेदर पैंट में नजर आईं। इसके साथ ही पारदर्शी हील्स और खुले बालों में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। कान महोत्सव में फिल्म के पोस्टर लॉन्च के बारे में बोलते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक कान फेस्टिवल में अपनी पहली तमिल फिल्म द लीजेंड के पोस्टर लॉन्च के लिए आमंत्रित होने पर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं।
कान फिल्म महोत्सव में शामिल होंगी उर्वशी रौतेला
आपके विचार
पाठको की राय