बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिनेता अभिमन्यु दसानी की आगामी फिल्म 'निकम्मा' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। जितना एंटरटेनिंग इस फिल्म का ट्रेलर है, उससे भी ज्यादा कमाल की दिग्गज अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी की एक्टिंग है। अभिमुन्य ने फिल्म में निकम्मा बन सबका दिल जीत लिया है। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर 'हीरोपंती' के निर्देशक सब्बीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपने फैंस को अपने किरदार के बारे में बताया था। बता दें कि इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी एक सुपरवुमन का किरदार निभा रही हैं। अपने लुक की झलक साझा करते हुए शिल्पा लिखती हैं, 'अब हम बात कर रहे हैं, न्यू ब्रैंड अवतार में, कौन है असली अवनी?'