नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी को चयनकर्ता टीम से बाहर करना चाहते थे लेकिन तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के प्रभाव के चलते ऐसा नहीं किया गया। यह दावा एक पूर्व चयनकर्ता राजा वेंकट ने किया है।
हमारे सहयोगी टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ' से बातचीत में वेंकट ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच मतभेद भी उभर कर सामने आए थे।
गौरतलब है कि पूर्व चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ ने भी धोनी को टीम से बाहर करने के पक्ष में आवाज उठाई थी। वेंकट ने मोहिंदर का समर्थन करते हुए कहा है कि चयनकर्ता विराट कोहली को टीम की कमान सौंपने के पक्ष में थे लेकिन एन श्रीनिवासन के कारण ऐसा नहीं हो पाया।
वेंकट ने कहा है कि 2012 में ही चयनकर्ता धोनी को बाहर करना चाहते हैं। साथ ही चयनकर्ता कोहली को कप्तान बनाना चाहते थे लेकिन एन श्रीनिवासन ने धोनी को बचाया।
पूर्व सिलेक्टर का दावा- 2012 में टेस्ट कप्तानी से हटा दिए जाते धोनी
आपके विचार
पाठको की राय