पंजाब के खिलाफ मैच में दिल्ली की टीम ने न केवल इस आइपीएल में चल रहे अपने एक खराब ट्रेंड को तोड़ा बल्कि लगातार दो मैच जीतकर पहली बार प्वाइंट्स टेबल के टाप चार में जगह बना ली है। इस जीत के बाद दिल्ली की टीम की प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को और बल मिला है। पंजाब के खिलाफ ये मैच दिल्ली के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल के लिए भी उस वक्त यादगार हो गया जब उन्होंने आइपीएल करियर में अपने 100 विकेट पूरे किए। उन्होंने 7वें ओवर में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड कर इस उपलब्धि को हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें 100 विकेट वाले रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन जैसे गेंदबाजों के क्लब में शामिल कर दिया है।
आइपीएल में पंजाब के खिलाफ अक्षर का धमाल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय