बिलासपुर। तखतपुर के चुलघट निवासी युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। अनहोनी की आशंका पर स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इससे पहले युवक ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की तैयारी कर ली थी। पुलिस पहुंची तो युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा था। पुलिस ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसका उपचार चल रहा है। उसके बयान से घटना के कारणों का पता चल सकेगा। तखतपुर के चुलघट रोड में रहने वाले दिनेश यादव निजी संस्थान में काम करते हैं।
सोमवार की सुबह उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। स्वजन ने कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। इसमें सफल नहीं होने पर उन्होंने इसकी जानकारी तखतपुर थाने में दी। इस पर पुलिस की पैट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई। इस बीच युवक ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की तैयारी कर ली थी।