दौसा के लालसोट में घर में सो रहे एक युवकी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक को किसने और क्यों मारा इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला चांदसेन ग्राम पंचायत के गुर्जर ढाणी का है। रविवार देर रात एक ओमप्रकाश गुर्जर (30) पुत्र रामजीलाल गुर्जर अपने घर में सो रहा था। इस दौरान किसी ने कुल्हाड़ी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर लालसोट पुलिस उपाधीक्षक सत्यनारायण यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। एफएसल की टीम ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी सहित घटनास्थल से अन्य सबूत जुटाए हैं। ओमप्रकाश गुर्जर अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों के साथ घर में रहता था। उसकी मां कैला देवी ने बताया कि रात को सभी खाना खाकर सो गए थे। सुबह उठे दो देखा कि बेटे का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। किसी ने उसकी गला काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घर में सो रहे युवक का कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या
आपके विचार
पाठको की राय