भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को 23 मई से 28 मई तक आयोजित होने वाली महिला टी20 चैलेंज 2022 के लिए ट्रेलब्लेजर्स, सुरनोवाज और वेलोसिटी टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा के बीच खेला जाएगा साथ ही सभी मैचों का आयोजन पुणे के एमसीए स्टेडियम में किया जाएगा। अनुभवी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे को किसी टीम में जगह नहीं मिली है। इस टूर्नामेंट में 12 विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी जिसमें साउथ अफ्रीका की ओपनर बल्लेबाज लारा वोलवार्ट और दुनिया की नंबर एक गेंदबाज सोफी एकलेस्टोन भी शामिल हैं। थाइलैंड की नथाकेन चेनतम दूसरी बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आस्ट्रेलिया की एकमात्र खिलाड़ी लेग स्पिनर एलेना किंग हैं जबकि इंग्लैंड की खिलाड़ियों में एकलेस्टोन के अलावा सोफिया डंकले और केट क्रास भी शामिल है।
बांग्लादेश की सलमा खातून और शरमिन अख्तर को भी चुना गया है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डिएंड्रा डोटिन और हेली मैथ्यूज हैं। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लुस और वोलवार्ट सुपरनोवाज और वेलोसिटी का प्रतिनिधित्व करेंगी। हाल में संपन्न सीनियर महिला टी20 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाज केपी नवगिरे और सबसे सफल गेंदबाज आरती केदार वेलोसिटी के लिए खेलेंगी। आगामी सीजन संभवत: महिला चैलेंज का अंतिम टूर्नामेंट होगा क्योंकि बीसीसीआइ अगले साल से पूर्ण महिला आइपीएल के आयोजन की योजना बना रहा है।