इंदौर- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आत्महत्याओं के मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है इसी कड़ी में इंदौर के सिलिकॉन सिटी में रहने वाली एक 11 की छात्रा ने रविवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उसे अपने साथ ट्यूशन में पढ़ने वाले एक छात्र ओर छात्रा द्वारा फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी जिसमें वह सिगरेट पी रही थी। छात्रा ने एक दिन पहले ही अपने पिता को यह बात बताई थी। लेकिन वह इस बात को नही भूल पा रही थी।फिलहाल अब पूरे मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस जांच कर रही है। वही बताया जा रहा है कि मृतिका हीरान्या लोनखेडें का शव रविवार देर शाम माता पिता ने कमरे में फंदे पर लटके देखा था। हीरन्या मालव कन्या स्कूल में 11 कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। हीरन्या के पिता ओर मां शाम को बाहर थे। वही छोटी बहन 10 साल ओर भाई 4 साल बिल्ड़ीग के नीचे खेल रहे थे। इस दौरान हीरन्या ने यह कदम उठा लिया। शाम को जब माता पिता वापस आए तो उसे फंदे पर लटके देखा। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वही बताया जा रहा है कि साथी स्टूडेंट हिरण्या को ब्लैकमेल कर रहे थे वही बताया जा रहा है कि हीरान्या के पिता बच्चो के डॉक्टर है। वही मां बड़वानी में नर्स है। वह हर शनिवार इंदौर आती थी। जिसके बाद सोमवार सुबह वह यहां से निकल जाती थी। शनिवार को हीरन्या ने अपने पिता को बताया था कि वह कोचिंग से छूटते समय अपने दोस्तो के साथ सिगरेट पी रही थी। इस दौरान क्लास में ही पढ़ने वाले एक छात्र ओर छात्रा ने उसका फोटो ले लिया था। जिसे वह पहले पापा मम्मी को बताने की बात कर रहे थे। इस बात पर पिता ने उसे माफ कर दिया था। लेकिन हीरन्या को डर था कि दोस्त उसके फोटो वायरल कर देेगे। जिसे लेकर वह तनाव में चल रही थी। फिलहाल पुलिस अब परिजनों के बयान के बाद आगे की कारवाई कर रही है।
सिगरेट पीते हुए फोटो वायरल करने की धमकी दी तो छात्र ने दे दी जान
आपके विचार
पाठको की राय