खंडवा सनगली स्थित बोहरा मस्जिद से सटी एक रस्सी दुकान में आग लग गई। आग लगने की वजह रास्ते से गुजर रही बारात में हुई आतिशबाजी होना सामने आया है। पटाखों की चिंगारी से आग भभक गई, जूट की रस्सी में आग लगने से दुकानदार को काफी नुकसान हुआ है। मामला, हकीमी ट्रेडर्स का है, आग लगते ही दुकान के पीछे बने गोदाम का शटर तोड़कर आग बुझाने के प्रयास किए गए, मौके पर निगम के पानी के टैंकर और फायर ब्रिगेड भी पहुंची। जो दोबारा पानी लाने गई तो अतिक्रमण की वजह से लगे जाम में फंस गई। जहां आग लगी वहां तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। जिससे आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाने के प्रयास भी किए। लेकिन लोग हटने को तैयार नही हुए।
खंडवा में बोहरा मस्जिद के पास हाकिमी टेडर्स दूकान में लगी भीषण आग
आपके विचार
पाठको की राय