
जम्मू कश्मीर: शिव सेना हिंदुस्तान के प्रधान राजेश केसरी ने श्री अमरनाथ यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए डाक्टरों के पैनल के गठन की मांग की है ताकि यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु के बीमार पडऩे पर उसका तुरंत इलाज किया जा सके। केसरी बीरवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ राज कुमार बस्सन भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि चूंकि यात्रा शुुरु होने में अब कुछ ही समय बचा है तो सरकार को चाहिये के यात्री निवास में बिजली, पानी, रहने की व्यवस्था व सुरक्षा सहित सभी जरुरी सुविधांओं का इंतजाम पहले से कर लिया जाए ताकि यात्रियों को कोई परेशानी पेश न आए।
केसरी ने कहा कि सरकार को ध्यान रखना चाहिये कि जो गल्तियां पिछली बार यात्रा के दौरान पेश आई वे इस बार दोबारा न हों। उन्होंने कहा कि भोले बाबा के भक्तों को अच्छी सुविधांए देने के साथ उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए सभी प्रकार के टैक्स माफ करने चाहियें। वहीं केसरी ने पार्टी के कुछ सदस्यों को पदोन्नित दी व नये पद प्रधान किए जिनमें शिव कुमार शर्मा को चेयरमैन, राजन गुप्ता को कार्यवाहक प्रमुख, प्रवीन गुप्ता को वरिष्ठ उप प्रमुख, विनोद शर्मा व नितिन गुप्ता को उप प्रमुख, विमल भंडारी, राकेश शर्मा, इन्द्रजीत सिंह, पाल सिंह, संदीप कुमार को सचिव नियुक्त किया गया है।