भोपाल । मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में मतांतरण की सूचना मिलने पर तत्काल एफआइआर दर्ज की गई है। खुफिया विभाग को पूरे प्रदेश में इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गुना मामले में पर कहा कि कानून अपना काम सख्ती से करेगा। अपराधी अच्छे से समझ लें, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई ऐसी होगी कि नजीर बनेगी। गुना कांड में एक अपराधी पुलिस के साथ रात में हुई मुठभेड़ में, एक उसके बाद एनकाउंटर में मारा गया है। दो घायल हैं। चार की तलाश जारी है। जल्द ही उन चारों को भी ढूंढ लिया जाएगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अरुण यादव जी इसी तरह बोलते रहे तो हो सकता है राज्य सभा में चांस मिल जाए। भारत माता की हर संतान मां की ऋणी है। हर शख्स कर्जदार है अपनी मां का लेकिन राहुल गांधी जैसे नेता ऐसा कह सकते हैं कि उन्होंने अपनी मां से एक भी रुपया नहीं लिया क्योंकि उनका भारत माता से कभी अटैचमेंट रहा ही नहीं। हमारा तो रोम-रोम ऋणी है भारत माता का। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे रोग के निवारण के लिए जनता ने 15 साल पहले ही वैक्सीन लगा दी थी। हर 5 साल बाद जनता एक बूस्टर डोज भी लगा देती है। लोकसभा चुनाव में भी भोपाल की जनता ने एक बूस्टर डोज लगाया था।
मध्यप्रदेश के मिशनरी स्कूलों में धर्मांतरण की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए इंटेलिजेंस विभाग को निर्देश दिए: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
आपके विचार
पाठको की राय