आईपीएल 2022 का लीग स्टेज खत्म होने की कगार पर है और प्लेऑफ के समीकरण भी लगभग साफ हो चुके हैं। गुजरात, लखनऊ और राजस्थान की टीम का प्लेऑफ खेलना तय है, जबकि चौथे स्थान के लिए कई टीमें दावेदारी कर रही हैं। रविवार का दिन इस टूर्नामेंट का आखिरी दिन रहा, जब दो मुकाबले खेले गए। अब हर दिन एक ही मैच होगा और प्लेऑफ के मुकाबलों से पहले खिलाड़ियों को छोटा ब्रेक भी मिलेगा। रविवार के दिन खेले गए दोनों मुकाबलों में कमाल का रोमांच देखने को मिला। पहले गुजरात ने चेन्नई को हराकर टूर्नामेंट की शुरुआती दो टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, दूसरे मैच में राजस्थान ने लखनऊ को हराया और प्लेऑफ में अपना स्थान लगभग तय कर लिया। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन भी चेन्नई और गुजरात का मुकाबला देखने पहुंचे थे। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का मैच देखने पहुंचे थे। हालांकि, यह मैच ज्यादा रोमांचक नहीं रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने छोटा स्कोर बनाया और इसी के साथ चेन्नई की हार तय हो गई थी। गुजरात ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।
गुजरात-चेन्नई का मैच देखने पहुंचे कार्तिक आर्यन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय