रायपुर । कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा बिरगांव के रावांभाठा स्थित 100 बिस्तरों के ईएसआइसी अस्पताल में 17 मई से ओपीडी सेवाएं शुरू की जा रही हैं। पहले चरण में प्रसूति एवं स्त्री रोग, सर्जरी व सामान्य ओपीडी की सेवाएं शुरू होंगी। मरीज सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ से शाम चार बजे तक व शनिवार सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक ओपीडी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से अभी आइपीडी की सेवाएं शुरू नहीं की गई हैं।बता दें कि केंद्रीय योजना के तहत ईएसआइसी हितग्राहियों व उनके परिवार को स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से 100 बिस्तरों का ईएसआइसी अस्पताल निर्माण कराया गया। वर्ष-2019 से तैयार अस्पताल अधूरे निर्माण व नगरीय प्रशासन से अनापत्ति प्रमाण-पत्र न मिलने की वजह से शुरू नहीं हो पाया था।
ईएसआइसी अस्पताल में ओपीडी सेवाएं कल से होगी शुरू
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय