रायबरेली । ऊंचाहार के गोकना गंगा घाट पर स्नान के लिए महिला श्रद्धालु की रविवार रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पूरे घटनाक्रम में पति की भूमिका संदिग्ध मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।नसीराबाद के पूरे भक्तन मजरे बभनपुर गांव निवासी मीना अपने पति चंद्रपाल और दो बच्चों के साथ रविवार की रात बस से गोकना घाट आई थी। सभी लोग घाट पर बने धर्मशाला में रुके थे। देर रात मीना को पेट दर्द हुआ। वह अपने पति के साथ शौच के लिए धर्मशाला से निकली और रहस्मय परिस्थितियों में लापता हो गई। उसके पति ने घाट पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से पत्नी के खो जाने का अनाउंसमेंट कराया। मौके पर पुलिस भी आ गई। रात भर खोजबीन के बाद भी महिला का पता नहीं चल सका।
रायबरेली में गंगा स्नान करने आई महिला की गला घोंटकर हत्या
आपके विचार
पाठको की राय