माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ नगर कोतवाली में दर्ज गैंगेस्टर के मुकदमे में पूर्व विधायक अजय राय सोमवार को अपर जिला स्तर न्यायालय कोर्ट -1 गवाही देने पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। वहीं दर्जनों की संख्या में कांग्रेस के नेता भी रहे। पूर्व में अजय राय अदालत में अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगा चुके हैं। वहीं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम रामसुध सिंह की अदालत में नेट काफी धीमा होने के कारण मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी नहीं हो पाने की जानकारी होने के बाद टीम ने कोर्ट के एक अलग रूम में ही वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था की है। तय समय पर मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से इस मामले में पेश किया जाएगा।
पूर्व विधायक अजय राय गैंगेस्टर केस में गवाही देने गाजीपुर पहुंचे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय