ग्वालियर । सुबह से तीखी धूप व गर्म हवाओं ने शहरवासियाें काे भीषण गर्मी का अहसास कराया। सुबह साढ़े 11 बजे तापमान 42.4 डिग्री पर जा पहुंचा था, लेकिन दिन में बादल छाने से कुछ देर के लिए लाेगाें काे धूप से राहत मिल गई। हालांकि ये ज्यादा देर नहीं रहा, क्याेंकि गर्म हवाओं ने वातावरण में गर्मी पिछले दिन से कही अधिक बढ़ा दी और तापमान 46.6 डिग्री पर पहुंच गया। पिछले तीन दिन से लगातार पारा 46 डिग्री के ऊपर पहुंच रहा है। मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिसकी वजह से रविवार को कुछ स्थानों पर आसमान में बादल छाए और हवाएं गर्म रहीं। इस कारण पारा अन्य दिनों से ऊपर जा पहुंचा।पश्चिमी विक्षोभ आने से अगले तीन दिन तक अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना है, जबकि इतना ही न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है। 24 और 25 मई को फिर से पश्चिमी विक्षोभ आएगा तब बारिश के आसार बन सकते हैं। रविवार काे अधिकतम तापमान 46.6 डिसे रिकार्ड हुआ, जाे सामान्य से 5 डिग्री अधिक था। जबकि न्यूनतम तापमान में 3.6 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई और तापमान 29.5 डिसे दर्ज किया गया। दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी रफ्तार 6 से 8 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई। हवा में आद्रता 32 फीसद रही।
ग्वालियर में तापमान 46 डिसे पार
आपके विचार
पाठको की राय