ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का एक कार हादसे में निधन हो गया। 46 साल के साइमंड्स साल 1998 से 2009 के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे। इस दौरान वो कई बार विवादों आए। 2009 में शराब के नशे में उन्होंने जमकर बवाल किया था और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद वो भारतीय रियालिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा बने थे। इस दौरान उनकी दोस्ती बॉलीवुड स्टार सनी लियोनी से भी हुई थी। बिग बॉस के पांचवें सीजन में साइमंड्स गेस्ट के रूप में शो का हिस्सा बने थे। उन्होंने 67वें दिन घर में एंट्री की थी और दो हफ्ते में घर से बाहर आ गए थे।
इस शो में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा था कि वो सनी लियोनी के साथ शो में मस्ती करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था "मैं एक प्रतिभागी के रूप में उनकी पसंद से नाराज नहीं हूं। मैं उन्हें जानने की कोशिश करूंगा और उम्मीद करता हूं कि वो मस्ती करने वाली लड़की हैं। हम साथ में मजे करेंगे।" इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उन्हें बैट और गेंद बिग बॉस के घर के अंदर ले जाने की अनुमति मिलती है तो वो सभी प्रतिभागियों को क्रिकेट सिखाने की कोशिश भी करेंगे।