हॉलीवुड इंडस्ट्री में 'ट्रेमर्स' और 'हेनरी एंड जून' में अपने किरदार से लोगों के बीच पहचान बनाने वाले एक्टर फ्रेड वार्ड का निधन हो गया। वह 79 साल के थे। इस खबर की पुष्टि उनके प्रचारक रॉन हॉफमैन ने की है। हालांकि उनकी मृत्यु किस वजह से हुई इस बात का पता नहीं चल सका है। सैन डिएगो में जन्मे एक्टर ने चार दशक से अधिक समय तक हॉलीवुड में काम किया। इस दौरान उन्होंने कई ऐसी फिल्में भी कीं, जिनके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। वार्ड हाल ही में एचबीओ के 'ट्रू डिटेक्टिव' के दूसरे सीज़न में एडी वेलकोरो के रूप में दिखाई दिए थे। इस शो में वह रिटायर्ड कॉप के किरदार में थे।वार्ड गोल्डन ग्लोब जैसा प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम कर चुके थे। रॉबर्ट ऑल्टमैन की 'शॉर्ट कट्स' के लिए उन्हें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार दिया जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने 'रेमो विलियम्स: द एडवेंचर बिगिन्स' में रेमो का कैरेक्टर प्ले किया था।
गोल्डन ग्लोब विजेता अभिनेता फ्रेड वार्ड का 79 साल की उम्र में निधन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय