IPL 2022 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। पुणे के एमसीए स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की अगुआई में कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ 54 रन की जीत दर्ज की और प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। कोलकाता ने 177 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद हैदराबाद की टीम को 123 के स्कोर पर ही रोक दिया। कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए और तीन विकेट भी झटके। कोलकाता के 178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआत काफी कमजोर रही। टीम ने छठे ओवर में 30 के स्कोर पर कप्तान केन विलियमसन का विकेट गंवा दिया। विलियमसन 17 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आंद्रे रसेल ने बोल्ड कर हैदराबाद को पहला झटका दिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद से लिया पिछली हार का बदला
आपके विचार
पाठको की राय