भोपाल। नये शहर के टीटी नगर थाना इलाके मे कॉलेज छात्रा से सीहोर के रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर छह साल तक अपनी हवस का शिकार बनाया, ओर बीते दिनो उसके साथ शादी करने से इंकाकर कर दिया। इसके बादह छात्रा थाने जा पहुचीं ओर शिकायत दर्ज कराई। थाना पुलिस के अनुसार कमला नगर इलाके मे रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने बताया कि वो मूल रुप से नसरुल्लागंज की रहने वाली है। साल 2016 में वो पढ़ाई करने के लिए भोपाल आई थी, ओर कमला नगर इलाके मे रहने लगी। उसी दौरान उसकी पहचान मोहल्ले मे ही रहने वाले राहुल कालवे नाम के युवक से हो गई। राहुल सीहोर के एक गांव का रहने वाला है, ओर वो भी कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए भोपाल आया था। दोनों कॉलेज की पढाई के लिये आये थे, जिसके चलते उनकी पहचान हो गई।  इसके बाद उनकी पहचान प्रेम-प्रसंग में बदल गई। आरोप है कि अगस्त 2016 में राहुल छात्रा को पंचशील नगर स्थित अपने घर लेकर गया ओर वहॉ उसने छात्रा के साथ जर्बदस्ती शारीरिक संबंध बना डाले। छात्रा के विरोध करने पर उसने उसे जल्द ही शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी लगातार छात्रा का से शारीरिक संबध बनाने लगा। इस बीच छात्रा जब भी उससे शादी करने का कहती तो वो अच्छी नौकरी लगने का बहाना कर उसे टाल देता था। आरोपी उससे बहानेबाजी करते हुए बीते करीब 6 साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। बीते दिनो छात्रा ने जब राहुल पर जल्द शादी करने के लिये अधिक दबाव बनाना शुरु किया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद टीटी नगर थाने पहुचीं छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने राहुल के खिलाफ बलात्कार का मामला कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।