भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिनों से तापमान में बढ़त लगातार जारी है। आगामी 16 मई को एक पाश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जिसके बाद तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है और लू की स्थिति से राहत मिल सकती है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान नौगांव के बाद खजुराहो में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद दमोह 45.8 तो सागर में 45.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वर्तमान में तीखी गर्मी के बीच प्रदेश के सात जिलों में लू की स्थिति रही वहीं तीन में तीव्र लू चली। प्रदेश में सबसे गर्म नौगांव रहा, जहां गर्म हवाओं ने पारे को 48.0 डिग्री तक उछाल दिया । मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों में गर्म हवाएं इसी तरह आती रहेंगी और तापमान इसी स्तर के आसपास बना रहेगा और लू और तीव्र लू की स्थिति रहेगी। प्रदेश के नौगांव, राजगढ़, खजुराहो में तीव्र लू चली वहीं शाजापुर, गुना, सागर, दमोह, भोपाल, सतना, ग्वालियर, खरगौन और खंडवा में लू की स्थिति रही। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि, मई के महीने में सूर्य की किरणों सीधी पड़ती हैं। वर्तमान में प्रदेश में हवाएं पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, इस बीच हम देख सकते हैं कि राजस्थान और पाकिस्तान बहुत गर्म हो रहे हैं। पाकिस्तान के जकोबाबाद में तो तापमान 50 डिग्री पर पहुंच चुका है। इसके असर से राजस्थान और प्रदेश तप रहे हैं। इसी तरह प्रदेश के अंदर भी देखें तो नौगांव और खजुराहो पथरीले इलाके हैं, वहां की भौगोलिक स्थिति है, समुद्र तल से ऊंचाई है।
मप्र के तापमान में 16 मई से गिरावट का अनुमान
आपके विचार
पाठको की राय