भिलाई। गुरुवार की रात को आटो से घूम-घूमकर खड़ी गाड़ियों से डीजल चुराने वाले नंदिनी रोड में होंडा वर्क शाप के सामने खड़े एक ट्रेलर की टंकी से डीजल चोरी कर रहे थे। ट्रेलर के पास से आवाज आने पर चालक की पत्नी की नींद खुल गई। वो ट्रेलर की ओर गई तो महिला को वहां आता देख आरोपित आटो और डीजल से भरा जरीकेन छोड़कर भाग गए। इसकी जानकारी लगने पर ट्रेलर मालिक ने आटो और डीजल से भरे जरीकेन को थाना पहुंचाया और आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी सत्तार सिंह का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। शिकायतकर्ता के पास चार गाड़ियां हैं। जिसमें से एक ट्रेलर क्रमांक सीजी-07 ई 8677 संतोष दास चलाता है। गुरुवार को संतोष दास दूसरी गाड़ी लेकर गया और इस ट्रेलर को नंदिनी रोड में होंडा वर्क शाप के पास खड़ा कर दिया। रात में करीब साढ़े तीन बजे संतोष दास की पत्नी बरखा रानी को ट्रेलर के पास से कुछ आवाज आई। उसने वहां जाकर देखा तो ट्रेलर के पास एक आटो क्रमांक सीजी-10 एडी 2098 खड़ी थी। पास में ही कुछ लोग थे जो ट्रेलर की टंकी से पाइप लगाकर जरीकेन में डीजल निकाल रहे थे। महिला ने आरोपितों को देखा और डायल 112 पर फोन किया। महिला को अपनी ओर आता देख और डायल 112 का सायरन सुनकर सभी आरोपित जरीकेन और आटो छोड़कर भाग गए।