रांची : टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों छु‍ट्टियों का आनंद ले रहे हैं. भारतीय टेस्‍ट टीम अभी बांग्‍लादेश दौरे पर गयी हुई है. अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लेने के कारण धौनी अभी भारतीय टीम का हिस्‍सा नहीं हैं.
 
24 मई को आईपीएल फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम से हारने के बाद कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी अपनी पत्नी और बेटी जीवा के साथ अपने गृह नगर रांची आ गये थे. लगभग सप्‍ताह भर रांची में बिताने के बाद अभी साक्षी और जीवा के साथ मुंबई में हैं.
 
 
मुंबई में धौनी अपना पूरा समय अपने परिवार को दे रहे हैं. पूरा दिन साक्षी और जीवा के साथ मस्‍ती करने में गुजार रहे हैं. विश्व कप के व्‍यस्‍त कार्यक्रम के दौरान जन्‍मी जीवा को देखने के लिए धौनी काफी परेशान थे, शायद यह उसी का परिणाम है कि वह अब जहां भी जाते हैं अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा को भी साथ में ले लेते हैं. जीवा के साथ उनकी जितनी भी तस्‍वीरें सोशल मीडिया में आयी हैं उसमें धौनी ही अपनी बेटी जीवा को गोद में उठाये दिखते हैं.
 
 
धौनी ने अपनी और बेटी जीवा के साथ पत्नी साक्षी की तस्‍वीर सोशल मीडिया में पोस्‍ट की है. पोस्‍ट करने के कुछ ही देर में हजारों की संख्‍या में लाईक और कमेंट्स आने लगे. कई प्रशंसकों ने तो उनही और बेटी जीवा की तस्‍वीर को शेयर भी किया है.
 
जीवा का खुद बचाया मीडिया से   
शुरु-शुरु में महेंद सिंह धौनी ने अपनी बेटी जीवा को मीडिया से काफी दूर रखा था. जीवा की तस्‍वीर देखने के लिए लोग काफी परेशान थे. विश्व कप के दौरान एक बार जीवा की फरजी तस्‍वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गयी थी. हालांकि बाद में खुद साक्षी धौनी को तस्‍वीर को गलत बताया था. जीवा की फरजी तस्‍वीर डाले जोने से साक्षी ने काफी नाराजगी जाहीर की थी.