नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को स्वच्छ बनाने के संबंध में की गई अपील के बाद आईटी कंपनी टीसीएस और भारती से जुड़े भारती फाउंडेशन ने टॉयलेट बनवाने के लिए 100-100 करोड़ रुपये का योगदान देने का ऐलान किया है.

टीसीएस इस बजट से दस हजार स्कूलों में छात्राओं के लिए टॉयलेट का निर्माण कराएगी जबकि सुनील मित्तल की कंपनी भारती इंटरप्राइजेज से संबद्ध ट्रस्ट भारती फाउंडेशन ने लुधियाना के ग्रामीण क्षेत्रों समेत सरकारी स्कूलों में टायलेट निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में महिलाओं के सम्‍मान पर जोर दिया. उन्‍होंने छात्राओं के लिए अलग टॉयलेट निर्माण के महत्‍वपूर्ण काम को अंजाम देने के लिए कॉरपोरेट जगत के साथ सभी वर्गों का सहयोग मांगा.

टीसीएस के सीईओ एन चंद्रशेखरन के अनुसार, 'इस अभियान के लिए हम 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करेंगे. इससे दस हजार स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाएगा.' भारती लुधियाना के ग्रामीण क्षेत्र के हर उस घर और स्कूलों में शौचालय का निर्माण कराएगी, जहां ये सुविधाएं नहीं हैं.