जयपुर | राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर इलाके में गुरुवार रात शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। शादी समारोह में दो लोगों के बीच कहासुनी के बाद दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है।भरतपुर के एसपी श्याम सिंह ने कहा कि सुमित सिंह ठाकुर का सुरेश (22) नाम के व्यक्ति से हाथापाई हो गई, जो शादी समारोह में मौजूद था। सुमित ने सुरेश को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने एक हमलावर सुमित के पिता विजेंद्र सिंह ठाकुर (55) को सुरेश की तरफ के सदस्यों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला।मामला कुम्हेर क्षेत्र के बावैन गांव का है यहां एक शादी समारोह चला रहा था। इस दौरान गांव के विजेंद्र ठाकुर का बेटा तेज रफ्तार में बाइक चलाता हुआ वहां से गुजरा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे टोका और बाइक तेज चलाने से मना किया।लेकिन वह माना नहीं और काफी कहासुनी के बाद हाथापाई भी हो गई। फिर लड़के ने घर जाकर अपने पिता विजेंद्र ठाकुर को सारी बात बताई। बेटे को थप्पड़ मारने की घटना से गुस्साया विजेंद्र ठाकुर अपने साथ 8- 10 लोगों को लेकर शादी समारोह में जा पहुंचा और फायरिंग कर दी। गोली सीधे दुल्हन के चाचा सुरेश को लगी इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुरेश के परिजन उसे लेकर आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान काफी अफरातफरी का माहौल बना गया और वहां मौजूद भीड़ ने विजेंद्र सिंह को पकड़ लिया और उसे मार डाला।
शादी समारोह में शख्स की गोली मारकर हत्या
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय