राजस्थान से राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को पुलिस ने उदयपुर से अजमेर जाते समय रास्ते में रोक दिया। तब उन्होंने सड़क पर दौड़ लगा दी। आरोप लगाया कि राज्य सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस पर किरोड़ीलाल मीणा को गुरुवार को उदयपुर से बाहर निकलने को कहा गया था। जब वे अजमेर को रवाना हुए तो उदयपुर पुलिस ने रास्ते में रोक दिया। वे अजमेर के पुष्कर में जगद्गुरु शंकराचार्य के शिविर में भाग लेने पहुंचना चाहते थे। अजमेर शहर की सीमा पर ही उन्हें रोक लिया गया। मीणा नाराज होकर ब्यावर रोड स्थित कृषि उपज मंडी के बाहर ही कार में बैठे रहे। भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।
किरोड़ीलाल मीणा को पुलिस ने उदयपुर से अजमेर जाते समय रास्ते में रोका
आपके विचार
पाठको की राय