IPL 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग जारी है। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस कूल्हे की चोट के कारण IPL 2022 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की IPL 2022 में स्थिति नाजुक बनी हुई है। 12 में से 7 मैच हारकर 7वें पायदान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने की केकेआर की उम्मीदें काफी कम है, ऐसे में टीम के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है। cricket.com.au ने पैट कमिंस के आईपीएल 2022 से बाहर होने की पुष्टि की है, हालांकि आईपीएल और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। cricket.com.au के अनुसार पैट कमिंस आईपीएल छोड़कर सिडनी वापस लौट रहे हैं। पैट कमिंस को आईपीएल के दौरान निगल इंजरी भी हुई थी। ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने श्रीलंका का भी दौरा करना है ऐसे में वह कमिंस घर पर रिहैब करेंगे। ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे पर 3 टी20, 5 वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। पैट कमिंस ने इस सीज़न केकेआर के लिए पांच मैचों में सात विकेट चटकाए थे साथ ही उन्होंने 14 गेंदों पर अर्धशतक भी ठोका था।
तेज गेंदबाज पैट कमिंस कूल्हे की चोट के चलते IPL 2022 से हुए बाहर
आपके विचार
पाठको की राय