कच्चे तेल के दाम एक बार फिर 110 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं। जबकि, भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार 37वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों जैसे आईओसी, एचपी, बीपीसीएल ने रोजाना की तरह शुक्रवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं।आज भी देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.47 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.68 रुपये प्रति लीटर, जबकि देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये है और डीजल ₹ 85.83 लीटर है।बता दें देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थीं। कंपनियों ने 45 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी आई है। इसके बाद से लगातार 37 दिन तक इसमें शांति है।
पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय