इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 59 मुकाबले हो चुके हैं। 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में अब खिताब जीतने की रेस में महज 8 टीमें ही रह गई हैं। सबसे ज्यादा पांच बार ट्राफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। गुरुवार को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर मुंबई ने उसे भी टूर्नामेंट के बाहर कर दिया।आइपीएल के नए सीजन में नई टीम के साथ उतरी चेन्नई और मुंबई का खेल बेहद निराशाजनक रहा। मुंबई को शुरुआती आठ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं चेन्नई को भी पहले चार लगातार मुकाबले में मात खानी पड़ी। चेन्नई ने वापसी करते हुए प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ था लेकिन गुरुवार को मुंबई ने उसके खिलाफ 5 विकेट की जीत से उसके आगे बढ़ने की सारी उम्मीदें खत्म कर दी।
8 टीमों के बीच रह गई IPL की जंग
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय