इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के नाम की घोषणा कर दी गई है। क्रिस सिल्वरवुड के पद से इस्तीफा देने के बाद कई नाम सामने आए थे जिनमें से न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और कोलकाता नाइटराइडर्स के वर्तमान मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने बाजी मारी। गुरुवार को इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से उनके नाम की आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई। आलराउंडर बेन स्टोक्स को कप्तान चुनने के फैसले के बाद यह नियुक्ति की गई। मैकुलम से पहले क्रिस सिल्वरवुड इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच थे।आइपीएल में इस वक्त केकेआर के मुख्य कोच की जिम्मेदारी निभा रहे मैक्कुलम इसी महीने के आखिर में इंग्लैंड की टीम के साथ जुडेंगे। माना जा रहा है कि इंग्लिश की के मुख्य कोच की भूमिका में आने के बाद वह केकेआर से नाता तोड़ सकते हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान को बनाया गया इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच
आपके विचार
पाठको की राय