रणवीर सिंह की नई फिल्म जयेशभाई जोरदार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को लोगों का अच्छा खास रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रणवीर सिंह की यह फिल्म कोई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भले ना तोड़े लेकिन अच्छी खासी कमाई कर ही लेगी। रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार के रिलीज होते ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है फिल्म देख रहे लोग रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। लोगों को जयेशभाई जोरदार की शुरुआत काफी कसी हुई लगी है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोग कलाकारों की अदाकारी की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दिव्यांग ठक्कर की फिल्म जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह ने एक गुजराती लड़के की भूमिका अदा की है। फिल्म अर्जुन रेड्डी से लोकप्रियता बटोर चुकी शालिनी पांडे ने भी इस फिल्म में लीड रोल अदा किया है। वह रणवीर के अपोजिट दिखी हैं।
रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई ने सिनेमाघरों में दी दस्तक
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय