अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने सोमवार को 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी अभय चूडसामा को पदोन्नत करके पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नियुक्त कर दिया। चूडसामा सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले के आरोपी हैं।

चूडसामा अभी तक गांधीनगर के राज्य निगरानी प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर कार्यरत थे। गुजरात सरकार ने अगस्त 2014 में बांबे उच्च न्यायालय की ओर से जमानत दिए के बाद उन्हें बहाल किया था। बांबे उच्च न्यायालय से उन्हें अप्रैल 2014 में जमानत मिली थी।

गुजरात सरकार के गृह विभाग की ओर से आज रात जारी अधिसूचना के अनुसार चूडसामा को पदोन्नत करके पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 29 जुलाई से प्रभावी होगी । अधिसूचना में कहा गया है कि अब वह राज्य की निगरानी प्रकोष्ठ में डीआईजी के पद पर कार्य करेंगे।

इसके अलावा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी एन डी सोलंकी को दो पदोन्नतियां देकर पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त कर दिया गया। वह सूरत के पुलिस अधीक्षक (खुफिया) के पद पर कार्यरत थे।

गुजरात सरकार ने इसके साथ ही डीआईजी रैंक के दो अधिकारियों को पदोन्नति देकर उन्हें पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) बना दिया। इनमें से एक वड़ोदरा क्षेत्र के डीआईजी अनुपम सिंह गहलोत और दूसरे वड़ोदरा में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के प्रमुख खुर्शीद अहमद शामिल हैं।