टाटा संस ने कैंपबेल विल्सन को अपनी विमानन कंपनी एयर इंडिया का मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है। कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि एयर इंडिया के निदेशक मंडल ने विल्सन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। हालांकि, अभी इसके लिए रेगुलेटरी अप्रूवल ली जानी हैं।अभी विल्सन सिंगापुर एयरलाइंस की सब्सिडियरी ‘स्कूट’ के सीईओ है। वे 50 साल के हैं। विल्सन के पास इस इंडस्ट्री का 26 साल का अनुभव है। इससे पहले वे सर्विस एयरलाइन के अलावा किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनियों में भी रहे हैं। इससे पहले इस साल फरवरी में टाटा संस ने तुर्की की एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी को एयर इंडिया का सीईओ एवं प्रबंध नियुक्त करने की घोषणा की थी। हालांकि, भारत से जुड़े अपने विचारों को लेकर विवादों के बीच आयसी ने इस पेशकश को ठुकरा दिया था।
कैंपबेल विल्सन को दी गई Air India की जिम्मेदारी
आपके विचार
पाठको की राय