अहमदाबाद : नरोदा गाम दंगों की सुनवाई में अदालत के समक्ष सोमवार को विशेष जांच दल ने माना कि वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के दौरान कुछ राज्य पदाधिकारियों के कॉल रिकॉर्ड्स की सीडी गुम हो गई है। हालांकि इसके लिए उसने आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा को किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहराया।

जांच अधिकारी हिमांशु शुक्ला द्वारा दाखिल हलफनामे में कहा गया है कि मोबाइल सेवा कंपनियों द्वारा मुहैया कराई कॉल रिकॉर्ड्स की सीडी गुम हो गई है लेकिन इसके लिए शर्मा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 201 के तहत कोई मामला नहीं बनता है। आतंक रोधी दस्ते में पुलिस अधीक्षक शुक्ला ने न्यायमूर्ति पी. बी. देसाई के सम्मुख हलफनामा दायर किया।