अलीगढ़ । मुख्य मार्गो पर टैफिक व्यवस्था व जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाने की कवायद नगर निगम द्वारा ज़ोर शोर से की जा रही है। नगरायुक्त गौरांग राठी की पहल पर प्रमुख सड़कों, मार्ग, चौराहों व बाज़ार पर अवैध अतिक्रमण के कारण सफाई व्यवस्था में बाधा, जाम, ट्रैफिक की व्यवस्था भंग होने को देखते हुए 6 मई से 31 मई तक चलाये जाने वाले स्वच्छता अतिक्रमण अभियान के तहत बुधवार को सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद के नेतृत्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दुबे का पड़ाव चौराहे से हाथरस अड्डे तक अभियान चलाया गया। स्थानीय दुकानदारो द्वारा अभियान में सहयोग करते हुए अपना अस्थायी अतिक्रमण ख़ुद ही हटा लिया गया। अभियान के दौरान गंभीरपुर में सार्वजनिक सड़क पर गेट लगाकर आम नागरिकों के आवागमन हेतु रास्ता बंद करने संबंधी शिकायत पर भी कार्रवाई करते हुए सहायक नगर आयुक्त ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण गेट को ध्वस्त कर दिया।
नगरायुक्त गौरांग राठी ने कहा स्वच्छता व अतिक्रमण अभियान जनहित में है शहरवासियों को जाम व जलनिकासी से राहत दिलाने के लिए ये कदम उठाया गया है इस अभियान में नगर निगम को सभी के सहयोग की जरूरत है।
नगरायुक्त गौरांग राठी ने बताया 6 मई से 31 मई तक लगातार ये अभियान चलाया जा रहा है 12.05.2022 को हाथरस अड्डे से सासनी गेट चौराहे तक तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद के साथ अवर अभियंता अमरीश वर्मा एसएफआई रमेश चंद सैनी रामजी लाल प्रवर्तन दल सूबेदार अशोक कुमार शर्मा सूबेदार मुनेश पाल सिंह हवलदार विजय पाल सिंह हवलदार किशोर कुमार शर्मा हवलदार करण सिंह धर्मवीर सिंह हवलदार धर्मेंद्र नादर हवलदार अनिल कुमार हवलदार धर्मेंद्र सिंह हवलदार मोहन सिंह साथ थे।
नाले से दुकानदारो ने हटाया अस्थाई अतिक्रमण- दोबारा रखने पर होगी कार्रवाई
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय