जयपुर | राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी में बिजली विभाग के दो सरकारी अधिकारियों एईएन और जेईएन पर हमला करने के आरोपी राजस्थान कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा ने कल 11 मई को जयपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद जयपुर पुलिस ने मलिंगा को हिरासत में लेकर धौलपुर पुलिस के हवाले कर दिया। धौलपुर पुलिस ने कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा को गिरफ्तार कर लिया है। मलिंगा और अन्य के खिलाफ 29 मार्च को मामला दर्ज किया गया था। बारी विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा और उनके समर्थकों पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। 28 मार्च को बिजली विभाग के एईएन और जेईएन को बुरी तरह पीटा गया था। इस मामले में विधायक व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। धौलपुर पुलिस पूर्व में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
राजस्थान कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा ने किया आत्मसर्मपण
आपके विचार
पाठको की राय