बाराबंकी । विकास खंड बनीकोडर में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्याणपर्ण कर अपना कार्यभार ग्रहण किया। यादव ने कहा कि दो दिन लगातार सघन स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हर अध्यापक दो दो बच्चों का नामांकन कराना होगा जिससे जनपद में बनीकोडर नामांकन प्रथम स्थान पर रहे। शैक्षिक गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा।अध्यापक समय से विद्यालय पहुँचकर शिक्षण कार्य करें।शिक्षक डायरी भी पूर्ण होनी चाहिए। हाउस होल्ड सर्वे पर भी जोर दिया। इसी कड़ी में पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी सतीश त्रिपाठी ने कहा कि टीम रूप में आप सभी कार्य करें। स्वागत करने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष बनीकोडर राजेश कुमार सिंह, सोमप्रकाश मिश्र ,नोडल संकुल सुधीर तिवारी, ए.आर.पी. अरुण कुमार, अतुल कुमार गुप्ता, अखिल यादव,अंकित तिवारी, राजीव कुमार साहू,आजाद सिंह,दीपक वर्मा,अजय कुमार सिंह, अयोध्या प्रसाद मौर्य सहित तमाम अध्यापक मौजूद रहे।
शिक्षक संघ अध्यक्ष ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत
आपके विचार
पाठको की राय