रायपुर । चक्रवात आसनी के प्रभाव से बुधवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में बादल छाए रहे। इसके चलते प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों के अधिकतम तापमान में आठ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री और जगदलपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम रहा। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते है। साथ ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। हालांकि शुक्रवार से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी संभावित है।
हल्की बारिश के आसार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय