विद्या बालन बॉलीवुड की वर्सटाइल अभिनेत्री हैं, जो हर किरदार में फिट बैठती हैं। बीते दिनों अभिनेत्री की फिल्म 'जलसा' रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला। वहीं, अब अभिनेत्री ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। विद्या बालन फिल्म 'नीयत' में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन अनु मेनन कर रही हैं। विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी है।'नीयत' सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग यूके में शुरू हुई है। विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह क्लैब बोर्ड हाथ में पकड़े हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर में विद्या बालन के साथ डायरेक्टर अनु मेनन भी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ विद्या बालन ने लिखा, 'अपने पसंदीदा लोगों में से कुछ के साथ हाल के दिनों में पढ़ी गई सबसे आकर्षक पटकथाओं में से एक की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हूं।'
यूके में शुरू हुई विद्या बालन की फिल्म ‘नीयत’ की शूटिंग
आपके विचार
पाठको की राय