बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कार्यकर्ताओं को एक बार फिर मंगलवार को गेट पर रोक दिया गया। अधिष्ठता छात्र कल्याण प्रो.एमएन त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को दो टूक कहा कि आप लोग कुलपति से नहीं मिल सकते। धमकाते हुए कहा कि गेट से निकल जाएं। इसके बाद कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। मामले में कोनी पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा और जिलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा छात्रों की समस्या लेकर पहुंचे थे। गेट पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.त्रिपाठी और शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो.विशन सिंह राठौर ने उन्हें रोक लिया। दो टूक कहा कि आप लोग अंदर नहीं जा सकते। केवल छात्र मिल सकते हैं। इस पर प्रदेश महासचिव लक्की ने कहा कि यदि ऐसा है तो छात्र सुबह 9.30 बजे से अपनी समस्या लेकर बाहर क्यों बैठे हैं। अभी तक उन्हें कुलपति से मिलने क्यों नहीं दिया।इस पर दोनों अधिकारी भड़क गए और धमकाते हुए कहा कि हम मिलने नहीं देंगे। यहीं से मामला बिगड़ गया। इसके बाद लक्की ने कहा कि विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के युवाओं का है। अधिकारी सिर्फ टेंडर जारी करेंगे। दलाली में योगदान देंगे। हम चुप नहीं बैठेंगे। आखिरकर हंगामा बढ़ने पर किसी तरह कोनी पुलिस पहुंची और हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया।
केंद्रीय विवि बिलासपुर में एनएसयूआइ को रोकने से मचा हंगामा
आपके विचार
पाठको की राय