भारत की बैडमिंटन टीम ने बीडब्लूएफ उबर कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। बैंकॉक में खेले जा रहे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अमेरिका के 4-1 के बड़े अंतर से हराया और आसानी से अगले दौर में पहुंच गई। इस दौर में दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ग्रुप डी में जीत के साथ शुरुआत की। उन्होंने जेनी गई को हराया। दोनों सेट में सिंधु का दबदबा कायम रहा। उन्होंने पहला सेट 21-10 और दूसरा सेट 21-11 के अंतर से जीता। सिंधु ने महज 26 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया।
चौथे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। श्रुति मिश्रा और सिमरन सिंघी की जोड़ी लॉरेन लैम और कोडी टैंग ली के खिलाफ 21-12, 17-21, 21-13 के अंतर से हार गई। पहले सेट अमेरिकी जोड़ी ने 21-12 के अंतर से जीता। इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी कर 17-21 के अंतर से जीत हासिल की। हालांकि, अमेरिकी जोड़ी ने तीसरा सेट 21-13 के अंतर से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। पांचवें सेट में भारत की अस्मित चलिहा ने नताली ची को 31 मिनट के अंदर 21-18, 21-13 से हराया। इसके साथ ही भारत ने यह राउंड 4-1 से अपने नाम किया। इससे पहले भारतीय टीम ने कनाडा को भी 4-1 के अंतर से हराया था। लगातार दो जीत के साथ भारतीय टीम ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।