श्योपुर । जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के तहत हारकुई में सोमवार को जयपुर से अपने घर लौटे पति ने पत्नी के सिर के बाल काट दिए। चरित्र शंका के चलते पति ने मारपीट भी की। आरोपित पति के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया है। वीरपुर थाना प्रभारी विकास तोमर ने बताया कि थाने पहुंची फरियादी दीपा जाटव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पति रामवीर जाटव जयपुर में काम करता है, जो कई माह में एक बार आता हैं। इसी बीच सोमवार को उसका पति रामवीर जब घर आया तो उससे विवाद करने लगा। कहने लगा कि वो किसी दूसरे मर्द से भी बात करती है। जब उसने मना किया तो उसका रामवीर ने उसके बाल पकड़कर उसे घर के बाहर ले आया। जहां गाली-गलौच करते हुए कैंची से सिर के बाल काटकर अपमानित किया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी।पुलिस ने मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ विभिन्ना धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शंका में पत्नी को बाहर निकाला,वीरपुर थाना पुलिस ने किया पति के खिलाफ मामला दर्ज
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय