धार । दहीवर पंचायत के गांव मांगबयड़ा में सीताराम कटारे के यहां धार के अर्जुन कालोनी से बरात आई थी। दूल्हा सुंदरलाल शेरवानी पहनकर आया था, जिस पर दुल्हन की चाची झिग्गू बाई ने आपत्ति लेते हुए कहा कि रीति-रिवाजों के अनुसार धोती-कुर्ता में फेरे होंगे। इस पर दूल्हे का पिता बाजार में धोती-कुर्ता खरीदने गया, लेकिन वह लौटता उसके पहले ही घराती-बराती के बीच जमकर मारपीट हो गई। हाथापाई के साथ ही पत्थर भी चले। दूल्हा बरात के साथ पुलिस थाने धामनोद पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किए हैं। बरात वैवाहिक रस्मों के बिना ही दुल्हन को साथ लेकर धार लौट आई। अब धार में विवाह संपन्ना होगा। बरात में करीब 200 महिला-पुरुष शामिल हुए थे। दोपहर करीब 2:30 बजे जब दूल्हा सुंदरलाल शेरवानी पहनकर मंडप में फेरे लेने पहुंचा तो झिग्गू बाई कहने लगी कि हमारी कुलदेवी के सामने धोती-कुर्ता पहनकर ही फेरे लेना पड़ते हैं। इस पर वर पक्ष की ओर से कहा गया कि शेरवानी में ही फेरे लगवाएंगे। इसी बात को लेकर दुल्हन के चाचा का लड़का गोविंद कटारे, महेश कटारे, लखन, मधु कटारे आए और विवाद करने लगे। सोहन, नयन, धर्मेंद्र ने पत्थर चला दिए। इसमें दीपक डाबर, प्रकाश चौहान व नानसिंह भाबर को चोट आई। बरात में शामिल युवतियों के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने गोविंद कटारे, महेश मुन्नाालाल, अजय कटारे मुन्नाालाल, नैनसिंह कटारे, सोहन पर प्रकरण दर्ज किया है। इधर, लड़की पक्ष के गोविंद कटारे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुलदीप सहित बराती प्रकाश चौहान, दीपक डाबर, अंकित चौहान निवासी धार ने भी मारपीट की। इससे करण, दारासिंह और कालू को चोट आई।
धार में दूल्हे ने पहनी शेरवानी तो नाराज ससुराल वालों ने बरातियों को पीटा, परंपरा तोड़ने की अजीबोगरीब सजा
आपके विचार
पाठको की राय