
काहिरा : मिस्र के घरबिया प्रांत में एक बम विस्फोट में कम से कम एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। यह बम अज्ञात लोगों ने लगाया था।घरबिया में एक फार्म में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा बल जब जांच कर रहे थे तभी यह विस्फोट हुआ। जांच के दौरान बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले औजार और अन्य उपकरण भी बरामद हुए।
मिस्र के गृह मंत्रालय की ओर से कल जारी बयान के मुताबिक, फार्म में उपकरणों की पड़ताल के दौरान विस्फोट होने से पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। बयान के मुताबिक, पहले विस्फोट के बाद तीन संदिग्ध एक कार से फरार होने में सफल रहे।
यूम 7 अरबी समाचार वेबसाइट के अनुसार, मिस्र के गृह मंत्रालय से जुड़े सुरक्षा सूत्र ने बताया है कि जनवरी 2011 की क्रांति की शुरूआत के बाद अब तक 653 पुलिसकर्मी मारे गए हैं।
वर्ष 2013 में राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद पुलिस और सैन्यकर्मियों को निशाना बना कर किए जाने वाले हमले बढ़े हैं।