नयी दिल्ली. जदयू व  राजद के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर रविवार को महत्वपूर्ण बैठक होगी.  इस बैठक में राजद और जदयू के बीच जारी गतिरोध को दूर किया जा सकता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली  स्थित बिहार भवन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और सांसद आरसीपी सिंह के साथ  विचार-विमर्श  किया.  सीएम से मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि गंठबंधन की प्रक्रिया चल रही है. इसमें थोड़ा समय लगता ही है.

रविवार को सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह के आवास पर बैठक होगी और वहीं पर इस पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह दोनों दलों के बीच के गतिरोध को दूर करने की कोशिश करेंगे. वहीं सूत्रों का कहना है कि जदयू अपने स्टैंड पर कायम है और मुलायम सिंह के साथ होने वाली बैठक में अपनी बात रखेगा. राजद यदि सीटों के बंटवारे और सीएम उम्मीदवार को लेकर लचीला रुख अपनाता है, तो बात आगे बढ़ेगी, अन्यथा दोनों के रास्ते अलग भी हो सकते हैं. जबकि राजद की ओर से नेता पद को लेकर लचीला रुख अपनाने से अबतक परहेज करने की बात बतायी जायेगी.  वहीं बैठक में राजद की ओर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने पर अपना रुख स्पष्ट किया जा सकता है.

चर्चा यह भी रही कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात संभव हो सकती है. चूंकि गंठबंधन के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष से अबतक आधिकारिक रूप से बात नहीं की गयी है, इसलिए माना जा रहा है कि राजद-जदयू और कांग्रेस के गंठबंधन के बाबत नीतीश कुमार  की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात हो सकती है.