जोधपुर । राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों द्वारा गुप्तांग में छुपाकर जर्दे व पान मसाला के पाउच ले जाने का मामला उजागर हुआ है। जेल में तीन कैदियों से 14 पैकेट बरामद हुए हैं, जिनमें पान मसाले के 28 व जर्दे का एक पाउच मिले हैं। ये सभी पैकेट तीनों कैदियों ने अपने गुप्तांग में छिपा कर रखे थे। तीनों कैदियों के खिलाफ जोधपुर के रातानाड़ा थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जेल में बंद बंदियों को कार्य समाप्ति के बाद उद्योग शाला से पुनःबैरक में ले जाया जा रहा था। यहां तैनात जवान द्वारा सभी की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान तीनों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई थीं। इस कारण इन तीनों की सघनता से जांच की गई। उनके गुप्तांग में कुछ संदिग्ध होने का आभास हुआ, इसके बाद इनको जेल की डिस्पेंसरी ले जाया गया। वहां उनकी सोनोग्राफी करवाई गई।
कैदी गुप्तांग में छिपाकर पान मसाला के पाउच ले जाते पकड़े गए
आपके विचार
पाठको की राय