जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर शहर के तीन पुलिस थाना क्षेत्र प्रताप नगर, देवनगर व उदमंदिर में कर्फ्यू को हटा दिया गया है। शेष सात सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागौरी गेट, खांडा फलसा, प्रताप नगर सदर, सूरसागर व सरदारपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू दस मई की सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। वहीं, कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में सुबह सात से शाम सात बजे तक छूट प्रदान की जाएगी। इस दौरान सभी प्रकार की दुकानें सुबह सात से शाम सात बजे तक खुली रह सकेंगी। पुलिस उपायुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट मुख्यालय एवं यातायात राजकुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि दो मई की रात शहर में हुए उपद्रव के बाद तीन मई को शहर के दस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया था। कर्फ्यू की अवधि व इसमें देय छूट को समय-समय पर बढ़ाया गया था। अब प्रताप नगर, देवनगर व उदमंदिर में कर्फ्यू को हटा दिया गया है।
जोधपुर के प्रताप नगर, देवनगर व उदय मंदिर में हटा कर्फ्यू
आपके विचार
पाठको की राय